राकेश केसरी
कौशांबी। परिषदीय विद्यालयों की खेल कूद प्रतियोगिता शुक्रवार को जिला स्टेडियम में खेली गई। डीएम व डीआइओएस ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के दीपू व राजकली और सीनियर वर्ग में अंकेश व अंजली ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर सब से तेज धावक का खिताब जीता। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं के परिणाम देर शाम तक घोषित कर दिए गए। डीएम सुजीत कुमार ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने खेल को जीवन का जरूरी अंग बताया है। कहा कि खेल से जहां शरीर चुस्त रहता है वहीं खिलाड़ी के साथ ही उसके शिक्षक व परिवार को पहचान मिलती है। उन्होंने जिले की खेल प्रतिभाओं का भी सम्मान करने की बात कही। इसके बाद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि जूनियर वर्ग 100 दौड़ बालक वर्ग में दीपू चायल प्रथम, मोहन कुमार हिनौता द्वितीय व मोहित कुमार देवखरपुर तृतीय रहे। बालिका वर्ग में राजकली हिनौता प्रथम, मानवी पवैया द्वितीय व मोबिना रक्सवारा तृतीय रही। 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग विकास कुमार पूरे कलापत प्रथम, सूरज कमार टेन-1 को द्वितीय और राजू कुमार सौरई खुर्द को तृतीय स्थान मिला। बालिका वर्ग में मानवी पवैया प्रथम, जहरी देवी घासीपुर द्वितीय व रिया सिंह जोरावरपुर तृतीय रही। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में नवीन रधवापुर प्रथम, दीपू टेनशाह द्वितीय व अमित सिंह गोविंदपुर तृतीय रहे। बालिका वर्ग में लक्ष्मी घासीपुर प्रथम, अश्विता कटैया द्वितीय व अंशिका जोरावरपुर तृतीय रही। लंबीकूद बालक वर्ग आकाश चक बत्तियार प्रथम, दीपू टेनशाह द्वितीय व अंकुश फरीदपुर सुलेम तृतीय रहे। बालिका वर्ग में राविता अजरौल प्रथम, अंशिका नोहरा का पुरवा द्वितीय व रानीपुर कसिया तृतीय रही। सीनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग अंकेश कुमार निदूरा प्रथम, संजय कुमार भगवानपुर द्वितीय व मनीष कुमार चायल तृतीय रहे। बालिका वर्ग में अंजली पवैया प्रथम, कमला देवी टेंगाई द्वितीय व अनुराधा यादव रामपुर तृतीय रही। 200 मीटर दौड़ में अंकेश कुमार निदूरा प्रथम, संजय कुमार भगवानपुर द्वितीय व रंजीत कुमार निखोदा तृतीय रहे। बालिका वर्ग में रोजी कुशवाहा प्रथम, स्वेता अजरौली द्वितीय, दर्शन पवैया तृतीय रही। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़, गोलाफेंक, डिस्कस थ्रो, पीटी, रंगारंग कार्यक्रम आदि के जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद परिणाम घोषित हुए। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक एसके मिश्र, अशोक द्विवेदी, किरण पांडेय, सुनील सिंह, आलोक राहुल, धीरज, मारुति नंदन, अशोक तिवारी, रत्नेश, ज्योति शुक्ला, प्रमोद गुप्ता समेत शिक्षा विभाग के जिम्मेदार व क्षेत्रीय विद्यालयों के शिक्षक और अन्य लोग मौजूद रहे।

Today Warta