इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। ललितपुर जिला बैडमिन्टन एसोशियेशन के तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुयी। जिसमें सर्वसम्मति से 15 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक जिला स्पोर्टस स्टेडियम में स्व. सरदार खुशविन्दर सिंह अरोरा जी की स्मृति में क्षेत्रीय बैडमिन्टन अण्डर 15 से 19 आयुवर्ग के बालक, बालिकाआंे/डबल्स एवं सिंगल पुरूष एवं डबल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुये सचिव मनमोहन जडिया ने बताया कि विजयी प्रतिभागी को एक लाख रूपये के पुरूस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। उन्हौनंे आगे बताया कि इस प्रतियोगिता में झांसी, ललितपुर, उरई, बांदा, महोबा सहित अनेक जिलों की टीमें प्रतिभाग करेंगीं। बैठक में संरक्षक डा एमसी गुप्ता, अध्यक्ष देवेन्द्र चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष अनूप अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।