राकेश केशरी
कौशाम्बी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने जनपदवासियों से अपील की है कि ऐसे दिव्यांग युवा व बच्चे जो गायन, वादन व नृत्य कला में अपना हुनर दिखाना चाहते है, उन्हें 10 दिसम्बर को रंगशाला आॅडिटोरियम आकाशवाणी, नई दिल्ली में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जायेंगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक दिव्यांग युवा व बच्चे अपना नाम, पता, दिव्यांगता दशार्ने वाला एक फोटो, जन्मतिथि, लिंग, दिव्यांगता का प्रकार, निपुण प्राप्त कला का नाम, सोलो डांस/सोलो सांग/ग्रुप डांस/ग्रुप सांग/स्ट्रीट प्ले/स्क्रिप्ट एंकरिंग इत्यादि का एक मिनट का आॅडियो/वीडियो क्लिप बनाकर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय, विकास भवन मंझनपुर में उपलब्ध करायें।