देश

national

कोर्ट के आदेश पर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 82 का इश्तहार

Thursday, November 3, 2022

/ by Today Warta



रावेंद्र शुक्ला

बारा।जनपद प्रयागराज के बारा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि मु0अ0सं0 136/2021 धारा 452/376डी/504/506/323 भादवि0 व 3(2)5 एससी / एसटी एक्ट थाना बारा जनपद प्रयागराज से सम्बन्धित आरोपीगण 1.राघवेन्द्र सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह, 2.विजयपाल सिंह पुत्र अशर्फी लाल, 3.अखिलेश सिंह पुत्र रामजी सिंह व 4.दीपक सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासीगण  ग्राम भेलाव थाना बारा जनपद प्रयागराज के गिरफ्तार न होने पर दिनांक 14.10.2022  को मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी / एसटी एक्ट इलाहाबाद द्वारा अन्तर्गत धारा 82 द0प्र0सं0 का इश्तहार जारी किया गया है । अभियुक्तगण  के विरुद्ध मा0 न्यायालय से प्राप्त धारा 82 द0प्र0सं0 के इश्तहार का तामिला दिनांक 15•10•2022 को किया जा चुका है किन्तु अभियुक्तगण मा0 न्यायालय में हाजिर नही हो रहे हैं। अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे हैं। हाजिर न होने की दशा में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'