मोहम्मद जमाल
उन्नाव। थाना सफीपुर पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बुधवार को उप निरीक्षक विनोद कुमार गौतम मय हमराह फोर्स द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण नईम 50 पुत्र बुद्धा, फुल्लू उर्फ नसीम 36 पुत्र बुद्धा निवासीगण ग्राम पीखी थाना सफीपुर सम्बन्धित न्यायालय मजिस्ट्रेट सफीपुर जनपद उन्नाव को ग्राम पीखी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Today Warta