मोहम्मद जमाल
उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के चिलौला गांव में युवक का शव कमरे से फंदे से लटकता मिला। सुबह जब परिजनों ने देखा तो चीख पुकार मच गई। जानकारी पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के चिलौला गांव का है। मनोहर लाल का 35 वर्षीय बेटा रामू का शव आज सुबह कमरे से मिला। वह फंदे से लटक रहा था। सुबह रामू की पत्नी रामदुलारी ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। मृतक के पिता मनोहर लाल ने बताया कि रामू शराब का लती था। मंगलवार की रात शराब पी थी। जिसके बाद घर में आया फिर कमरे में लेट गया था। कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक परिजनों ने कुछ कहा नहीं है। मौत का कारण स्पष्ट निकलकर नहीं आ पा रहा है। जांच पड़ताल की जा रही है।

Today Warta