देश

national

बेटियां पैदा होने पर पति व उसके घर वालों ने पत्नी को जमकर पीटा और कहा बेटा पैदा करो वरना तुमको दे देंगे तलाक

Wednesday, November 16, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

पीड़िता रुखसार ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ एसपी दरबार पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार

उन्नाव/सफीपुर आपको बताते चलें की आजकल जनपद उन्नाव में लड़कियों को ससुराल में मारे जाने और दहेज को लेकर काफी घटनाएं हुई है इसी कड़ी में एक मामला फतेहपुर 84 थाने का आज कप्तान के यहां आया है जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल जन शादी से कुछ दिन बाद ही उसको दहेज के लिए मारपीट और गाली गलौज करना शुरू कर दिया था शर्म के कारण पीड़िता अपने मायके में नहीं बताया  और 7 साल तक जुल्म सहती रही इसी बीच पीड़िता रुखसार ने दो बेटियों को जन्म दिया अच्छन निवासी ब्राह्मण टोला कस्बा व थाना सफीपुर की पुत्री रुखसार की शादी फतेहपुर 84 के कादिर पुत्र मजीद के साथ 25 मार्च 2015 में हुई थी पीड़िता ने यह भी बताया कि मारपीट का कारण उसकी दो छोटी बेटियां हैं जिससे ससुराल जन नाराज हैं कि तुमने बेटियों को जन्म क्यों दिया हमें बेटे चाहिए इस कारण पूरा घर सास ससुर जेठ व भतीजे मिलकर प्रताड़ित करते हैं और उनका यह कहना है कि हम तुम को छोड़ देंगे क्योंकि अब तुम्हारे बच्चे नहीं होंगे अब हम दूसरी शादी करेंगे जिससे हमारे लड़का पैदा होगा ऐसी सोच रखने वाले ससुराल जन ने मारपीट कर अक्सर घर से भगा दिया करते थे इसी बीच 14 नवंबर के दिन काफी मारपीट किया जिस पर पीड़िता ने अपने भाइयों को बुलाया और उनके साथ वहां से चली गई पीड़िता के ससुराल जन उनके भाइयों पर हमला कर दिया और एक गाड़ी भी छीन ली और उल्टी शिकायत उन्होंने पीड़िता के घरवालों पर लगाया जो सरासर गलत है रुखसार ने अपने दो छोटी-छोटी बेटियों के साथ आज एसपी का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार लगाई

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'