देश

national

बाल दिवस पर अमिरसा के छात्रों को मिला मनगढ़ भ्रमण का उपहार

Monday, November 14, 2022

/ by Today Warta




राकेश केसरी

अतिरिक्त एसडीएम सदर ने छात्रों को उपहार व नास्ते का पैकेट देकर दी शुभकामनाएं

कौशाम्बी। नेवादा विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय अमिरसा में प्रधानाध्यापिका व राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका अनुराधा पाण्डेय ने विद्यालय के छात्रों को बालदिवस के अवसर पर शैक्षणिक भ्रमण का उपहार दिया। शैक्षणिक भ्रमण में प्रधानाध्यपिका ने अधिकाधिक उपस्थिति वाले चयनित छात्र छात्राओं को प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा स्थित जगतगुरु कृपालु जी महाराज द्वारा स्थापित मनगढ़ धाम का भ्रमण करवाया। शैक्षणिक भ्रमण प्रात: नौ बजे अमिरसा से रवाना हुआ। जनपद मुख्यालय में भ्रमण वाहन मे मौजूद बच्चो को अतिरिक्त एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने नास्ते का पैकेट व उपहार देते हुए यात्रा के दौरान सुरक्षा के टिप्स देकर वाहन को हरी झंडी दिखाई। मनगढ़ धाम में भगवान श्रीकृष्ण के बालजीवन व भगवान राम सीता के दरबार सहित अन्य दिव्य झाँकी देखकर मनुष्य के रूप में पृथ्वी पर आए ईश्वर के गुणों को जान उसे अपने जीवन में उतार ने का प्रेरणा ली। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका व राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका अनुराधा पाण्डेय ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमणों के माध्यम से बच्चें इतिहास,विज्ञान शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से समझ पाते हैं साथ ही समूह में रहने कार्य करने तथा नायक बनने के गुणों का विकास होता हैं। रोजाना की दिनचर्या से कुछ हटकर नयें स्थानों पर घुमने से न सिर्फ ज्ञान वृद्धि करता हैं बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को तन्दुरस्त भी बनाता हैं। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों के साथ प्रधानाद्यापिका अनुराधा पाण्डेय सहित विद्यालय की एमएससी अध्यक्ष व सदस्य आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'