देश

national

सभी थानो पर पीड़ित को मिलेगा न्याय-एसपी

Monday, November 14, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

 कौशाम्बी। जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक ने अपराध मुक्त जिला बनाने की कोशिश जारी कर दिया है,इस दौरान थाना क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं और शिकायतों को थानों पर ही लोगों को न्याय मिलेगा,यदि थाना क्षेत्रों से एसपी कार्यालय तक बार-बार शिकायत पहुंचती है,तो उस क्षेत्र के थाना प्रभारी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। विवेचना को गुणवत्तापूर्ण जांच कर कार्यवाही की जाएगी पुराने गैंगस्टर के मामलों को निगरानी करके उन पर कार्यवाही कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव गृह जनपद रायबरेली के रहने वाले 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी है। उन्होंने सोमवार को पत्र प्रतिनिधियो से वार्ता के दौरान बताया कि प्रयागराज,मुरादाबाद,गाजियाबाद, नोएडा,हापुड़,बरेली में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि एसपी एटीएस प्रयागराज में भी उन्हें सेवा का अवसर दिया गया,कमिश्नरेट कार्य प्रणाली लागू होने के बाद उन्हें कानपुर का अधिकारी नियुक्त किया गया,इसके बाद शासन द्वारा कौशाम्बी का प्रभार सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीड़ित को थाना क्षेत्र पर ही न्याय मिलेगा,उनकी महत्वपूर्ण कार्यवाही होगी कि महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए। विवेचना गुणवत्तापूर्ण कराई जाएगी पिछले अपराधों की समीक्षा करा कर अभियुक्तों को न्यायालय से सजा दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि शरद ऋतु में हाईवें मार्ग पर होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर अपराधों पर पूर्ण बंदी की कोशिश की जाएगी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करके पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाना उनकी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध शराब और गांजा तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी,अवैध बालू खनन,ओवरलोडिंग पर विशेष टीम बनाकर वाहनों का चालान किया जाएगा प्रत्येक दिवस पर कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई की जाएगी,प्रत्येक पीड़ित को न्याय मिलेगा,थाना क्षेत्रों से आने वाली शिकायतों को आकलन कर कार्य में शिथिलता बरतने वाले थाना अध्यक्षों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'