देश

national

धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस समारोह

Monday, November 14, 2022

/ by Today Warta

 


राकेश केसरी

कौशाम्बी। मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन अलीपुर जीता कड़ा में सोमवार को बाल दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के दौरान बच्चों से एक प्रतियोगिता कराई गई,जिसमें सफल सभी बच्चों को क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे कक्षा 6 से रहीमुल हक, दरखशा बानो, नसरीन बानो, कक्षा 7 से मोहम्मद फैज, सफूरा फातमा, मोहम्मद आरिफ, कक्षा आठ से जैश खान, अफसीन बानो, सपना देवी, कक्षा 9 से सीतादेवी, नुजहा बानो, जयंती देवी, कक्षा 10 से कहकशा बाना,े मैमूना बानो, मधु देवी, कक्षा 11 से रेहाना बानो, उमैंमा परवीन, हेना परवीन, कक्षा 12 से महरोज बानो, अंजुम बानो को स्कूल में आए हुए मुख्य अतिथि गंगा गोमती की अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता कड़ाधाम विनय कुमार पांडे, प्रधानाचार्य मोहम्मद कासिम व समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में मिठाईयां चाट व फुल्की खिलाकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मदरसा के प्रधानाचार्य मोहम्मद कासिम, शिक्षक रईस अहमद, मोहम्मद खालिद, महबूब जियाउर रहमान, मोहम्मद असगर, नासिरा बेगम, मोहम्मद हनीफ, नसीम अहमद, मोहम्मद तारिक, आफताब आलम, मोहम्मद याकूब, फरहान अहमद, आसिफ मुस्तफा, हसन मुज्तबा, शगुफ्ता बानो, मीना गुप्ता, उमेश कुमार मिश्रा, दाई जी सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।




Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'