राकेश केसरी
कौशाम्बी। विकास खण्ड कौशाम्बी के मेडुवा सलेमपुर व बकोढा ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव मनमानी दबंगई से शासन प्रशासन के आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए मनमानी तरीके से नियम विरुद्ध कार्य कर रहे हैं,ग्राम्य विकास मंत्री व उप मुख्यमंत्री के गृह जनपद मे ही कि सरकार का भ्रष्टाचार मुक्त आदेश नही चल रहा है। सन 2021-22 के मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्य पर जेसीबी लगाकर मजदूरो की रोजी रोटी छीन ली है,गांव में बढ रहे भ्रष्टाचार के मामले में प्रधान पंचायत सचिव की अहम भूमिका सवालों के घेरे में है। खुलेआम हेरा फेरी कर सरकारी रकम खजाने से निकालने के मामले में खंड विकास अधिकारी की चुप्पी भी बहुत कुछ सवाल खड़ा कर रही है,ग्रामीणो ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। कौशाम्बी ब्लाक अन्तर्गत मेडुवा सलेमपुर व बकोढा ग्राम प्रधान ने 2021-22 में मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्यो पर जेसीबी लगाकर मजदूरो को रोजी रोटी छीनने का प्रयास किया गांव में कराए गए तमाम अन्य विकास कार्यो में भी बड़ी हेराफेरी किए जाने की चर्चा ग्रामीण कर रहे हैं। मामले को लेकर कौशाम्बी मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दबंग प्रधान अपने सहयोगियो सहित पूरी रकम डकार गया है,ग्रामीणों ने बताया कि जांच के दौरान जरुरत पड़ने पर वीडियो का साक्ष्य भी उपलब्ध कराया जाएगा,ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों के भ्रष्टाचार के मामले की जांच कराते हुए कार्यवाही की माँग की है।