राकेश केसरी
कौशाम्बी। प्रदेश सरकार गांवों को साफ सुथरा रखने पर जोर दे रही हैं वहीं अधिकारी गांव तो दूर कस्बों की भी सफाई नहीं करा पा रहे हैं। स्थानीय कस्बा शमसाबाद में गलिया तो दूर मुख्य सड़कों पर दिन भर कूड़ा पड़ा रहता है। सिराथू विकास खण्ड के कई गांव गन्दगी की चपेट में है। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर व भठी नालियां इस बात की गवाही दे रही हैं कि यहां महीनों सफाई नहीं होती है। यही नहीं विद्यालय, अस्पताल सहित अन्य सार्वजनिक भवनों की सफाई नहीं की जाती है। नालियां जाम होने से इसका पानी सड़क पर बहने लगता है। शमसाबाद बाजार निवासी शिवनारायण, प्रेम, ओमप्रकाश, श्रीचन्द्र आदि नागरिकों ने बताया कि नालियों का पानी बहने से बाजार की अधिकांश सड़क क्षतिग्रस्त हो गई हैं।