राकेश केसरी
कौशाम्बी। मुख्यालय मंझनपुर के ओसा स्थित वृद्धाश्रम में आश्रम संचालकआलोक राय ने बुधवार को वृद्धजनों को गर्म कपड़े इनर,स्वेटर, मोजा, टोपी वितरित किया है। वृद्धजन गर्म कपड़े पाकर बहुत ही प्रसन्न हुए। वृद्धाश्रम संचालक आलोक राय ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा करना बहुत ही पुण्य का कार्य है,बुजुर्ग हमारी धरोहर है,इसलिए हम सभी को आगे आना चाहिए और बुजुर्गो की सेवा कर उनका आशीश लेना चाहिये। इस मौके पर आश्रम में रह रहे सभी बुर्जुग महिलाओं व वृद्व पुरूषो को उन्होने शाल,स्वेटर,इनर,मोजा,लोवर आदि देकर उन्हे सर्दी से महफूज रहने की सलाह दी।