राकेश केसरी
कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार को नहरों में जारी सिल्ट सफाई में की जा रही अनियमितता को लेकर जिला प्रशासन से भेंट करेंगे और शिकायत दर्ज कराएंगे। पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने इस संबंध मे बताया कि गुरुवार को पार्टी की मासिक बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ता जिला प्रशासन से नहरों में हो रही सिल्ट सफाई में की जा रही धांधली को लेकर भेंट करेंगे और एक ज्ञापन सौंपेंगे। अजय सोनी ने पार्टी के सभी कार्यकतार्ओं को मासिक बैठक में उपस्थित होने का फरमान जारी किया है।