देश

national

ओवरलोड वाहनो के विरूद्व नही होती कार्रवाई

Friday, November 11, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। सड़कों पर डग्गामार वाहन रफ्तार नहीं भर पाएंगे। ओवरलोड चलने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। परिवहन व पुलिस विभाग की ओर से आए दिन होने वाले इस तरह के दावे के बाद भी न तो डग्गामारी पर अंकुश लग रहा है न ही ओवरलोडिंग पर। मौजूदा समय में चाहे वह राजमार्ग हो या फिर अन्य मार्ग। लगभग सभी मार्गो पर डग्गामार वाहन धड़ल्ले से फरार्टा भर रहे हैं। इसके साथ ही ओवरलोडिंग की दशा यह है कि सवारी वाहनों में जहां अंदर क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाया जा रहा है,वहीं अलग.बगल व पीछे भी कई-कई लोगों को लटकाकर ढोया जा रहा है। इस तरह हो रही यात्रा से किसी भी समय भीषण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है,किंतु न तो पुलिस की ओर से कोई ध्यान दिया जा रहा है न ही परिवहन विभाग की ही नजर इन वाहनों पर पड़ रही है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'