देश

national

विद्यालयों के सामनें बनाये जाय जेब्रा व ब्रेकर

Sunday, November 6, 2022

/ by Today Warta

 


राकेश केसरी

विद्यालय प्रंबधको किया मांग,आये दिन हो रहें हादसे

कौशाम्बी। यदि स्कूल, कालेज के सामने व अगल.बगल कोई हादसा नहीं हो रहा है, तो इसके श्रेय का हकदार इंतजामिया कतई नहीं है। चूंकि हादसा रोकने, सावधान करने के लिए ऐसे स्थानों पर न तो जेब्रा बना है, न स्पीड ब्रेकर है, सो हल्के.भारी वाहन अपनी रफ्तार से ही दौड़ रहे हैं और फिर भी सब कुछ ठीक है, तब यह भगवान भरोसे ही कहलाएगा। छुट्टी के समय हालात पेचीदा होते हैं, लेकिन न तो स्कूल कोई जिम्मेदारी लेते, न ही पुलिस। जिले मे स्कूल व कालेज और उनमें पढने वाले बच्चों व छात्र.छात्राओं की कमी नहीं है। हैरत यह है सड़कों व स्कूल, कालेजों के आस पास नौनिहालों की हिफाजत वाला सुरक्षा घेरा कहीं देखने को नहीं मिलेगा। जैसे सड़कों पर ट्रैफिक हद से ज्यादा बढ़ चुका है, ऐसे में बच्चों, छात्र.छात्राओं के स्कूल आने, जाने के लिए यातायात के दृष्टिकोण से सुरक्षा होना चाहिए, उसका कहीं नामो निशान नहीं मिलेगा। स्कूल, कालेज की छुटटी होने पर एक साथ निकलने वाली विद्यार्थियों की भीड़ व उन्हें लाने,ले जाने वाले वाहनों को हादसे से बचाने के लिए विद्यालय के गेट अथवा आसपास जेब्रा व स्पीड ब्रेकर बने होने चाहिए, यह सब भी कहीं नहीं हैं। बढते मार्ग हादसो की वजह से इसकी चिंता स्कूल, कालेज प्रशासन, प्रबंधन को सताने लगी है। शायद इसी कारण ज्रेबा, स्पीड ब्रेकर जैसे यातायात जागरूकता वाले चिन्ह, सूचकांक बोर्ड बनवाने के लिए नगर पंचायतों और लोक निर्माण विभाग से स्कूल कालेज प्रशासन ने मांग की है। इस संबध मे एक्सईएन पीडब्ल्यूडी का कहना हैं कि लोकनिर्माण विभाग के दायरे वाली सड़कों पर स्कूल, कालेज तो हैं, लेकिन अभी जेब्रा व ब्रेकर नहीं बनाएं हैं। इसके लिए किसी स्कूल, कालेज से मांग संबंधी कोई पत्र भी नहीं मिला। वही इस संबध मे जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना हैं कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्कूल गेट व आसपास जेब्रा व ब्रेकर का होना जरूरी है। इसके लिए सभी स्कूल, कालेजों के प्रधानाचार्य व प्रबंधकों से प्रयास करने को कहा जाएगा।  

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'