देश

national

कम्युनिटी हेल्थ नर्सेस का 90 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Wednesday, November 30, 2022

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

बेहतर जीवनशैली अपनाकर जी सकते खुशहाल जीवन

ललितपुर। जिला चिकित्सालय पुरूष के प्रशिक्षण हाल में सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ नर्सेस का 90 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया। इसमें 35 प्रशिक्षु कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भाग ले रहे हैं। जिला चिकित्सालय पुरुष के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि चिकित्सालय में प्रशिक्षु सीएचओ का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया हैजो कि 90 दिन तक संचालित होगा। इस दौरान सीएचओ को विभिन्न विधाओं की जानकारी प्रशिक्षण द्वारा दी जाएगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षुओ का टेस्ट व प्रैक्टिकल लिया जाएगा, इसमें सफल प्रशिक्षुओं को विभाग द्वारा तैनाती दी जाएगी। कम्युनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ डा.सौरभ सक्सेना ने कम्युनिटी मेडिसिन विषय के संबंध में पहली क्लास लेते हुए बताया कि बीमारियों से बचाव उतना ही जरूरी है, जितना इलाज। सीएचओ मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर की भूमिका निभाते हुए समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता उत्पन्न करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वर्तमान परिपेक्ष में संक्रामक रोगों के साथ गैर संक्रामक रोगियों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। जीवन शैली में परिवर्तन करके व बुरी आदतों जैसे कि तंबाकू का सेवन, शराब का सेवन व फास्ट फूड का सेवन को छोड़कर विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने व्यायाम की महत्ता एवं तनाव से दूर रहने के बारे में प्रशिक्षु सीएचओ को बताया। इस प्रशिक्षण के सफल आयोजन के लिए प्रोग्राम इंचार्ज डा.राजेंद्र प्रसाद सीएमएस, प्रोग्राम डा.मिली अग्रवाल पैथोलॉजिस्ट, प्रोग्राम असिस्टेंट रंजीत कुमार लेखाकार को नियुक्त किया गया है। प्रोग्राम असिस्टेंट रंजीत कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में डा.पवन सूद,  कम्युनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ डा.सौरभ सक्सेना, डा. मिली अग्रवाल, डा.धरेंद्र वीर सिंह, डा. मनीष कुमार, डा. चेतन राज, डा. विशाल जैन, डा. बृजेश वर्मा, डा. ऋचा सिंह को प्रशिक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है।

इतने जिलों के हैं प्रशिक्षु

90 दिवसीय प्रशिक्षण में महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, झांसी, ललितपुर के 35 प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'