इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
हैहयवंशीय ताम्रकार कसेरा ठठेरा समाज समिति ने किया आयोजन
ललितपुर। हैहयवंशीय ताम्रकार कसेरा ठठेरा समाज के तत्वावधान में हैहयवंश के आराध्य राजराजेश्वर कार्त्तवीर्य भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती हर्ष के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना की गई। सहस्त्राबाहु के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। आरती में सभी लोग शामिल हुए और चरण वंदन किया। वक्ताओं में जिलाध्यक्ष रामगोपाल ताम्रकार ने कहा कि सहस्त्रबाहु हमारे कुलदेवता है। हमारे समाज के लोगों को उनसे प्रेरणा लेकर अन्याय के खिलाफ लडऩे की आवश्यकता है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष रज्जूलाल ताम्रकार ने हैहयवंश के इतिहास के बारे में जानकारी दी। भगवान सहस्त्रबाहु की तस्वीर ताम्रकार समाज के प्रत्येक परिवार में होनी चाहिए। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी पूर्वज से परिचित रहेगी। इसके बाद भंडारा प्रसाद हुआ जो कि देर रात तक चला। इस दौरान समस्त ताम्रकार बंधु मौजूद रहे।

Today Warta