इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। बालाबेहट सिद्ध पीठ बरवासन धाम पर 51 कुंड आत्मक शतचंडी यज्ञ का आज जल यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ रणजीत सिंह तोमर परमहंस के सानिध्य में सप्त दिवसीय यज्ञ आयोजन चलेगा। बालाबेहट से 3 किलोमीटर दूरी पर घने जंगलों के बीच विराजमान है बुंदेलखंड की वैष्णो देवी जी के कार्यक्रम में 51 यजमान इस यज्ञ में भाग ले रहे हैं। यज्ञाचार्य श्याम बिहारी मिश्रा नीलेश टोटे मुकेश दुबे शास्त्री तथा ब्राह्मणों के सहयोग से मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चन किया गया। आज प्रथम दिवस में यज्ञ अग्नि प्रवेश हुआ जल यात्रा का शुभारंभ पाताल हनुमान मंदिर से किया गया। जिसमें बालाबेहट के साथ क्षेत्र के धर्म प्रेमी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य यजमान के रूप में राजीव राजा ने प्रधान कुंड लियां मंदिर परिसर में जल व्यवस्था तथा यजमानों को ठहरने की व्यवस्था मंदिर की ओर से की गई दुकानदारों को निशुल्क दुकान लगाने की व्यवस्था की गई महेश नगाइच ने बताया कि मंदिर परिसर में सिद्ध कल्पवृक्ष है जिसमें एक वृक्ष में 12 है वृक्ष के नीचे बैठकर सिद्ध साधकक अपनी साधना करते हैं।