देश

national

संविधान के मूल्यों की रक्षा करना खाकी वर्दी का उद्देश्य:सीओ सदर अभय नारायण

Saturday, November 26, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

संविधान के सिद्धांतों का करें पालन:सदर तहसीलदार श्याममणी

एकता और अनुशासन में रहना सिखाती है एनसीसी:कमलेश चौधरी

 श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में मनाया गया एनसीसी एवं संविधान दिवस

ललितपुर। श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में संविधान और एनसीसी दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय, सदर तहसीलदार डॉ श्याममणी त्रिपाठी, प्रबंधक कमलेश चौधरी और प्राचार्य डॉ जे एस तोमर द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स और छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए और संविधान व एनसीसी दिवस पर अपने विचार रखे। 

 इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने विद्यार्थियों को संविधान और एनसीसी के बारे में विस्तार से बताया वहीं छात्र-छात्राओं को अपने उदबोधन से प्रेरित किया। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से कहा कि संविधान के मूल्यों की रक्षा करना खाकी वर्दी का उद्देश्य होता है। उन्होंने सभी से कानून का पालन करने की अपील की। 

 सदर तहसीलदार डॉ श्याममणी त्रिपाठी ने संविधान में लिखित प्रजातांत्रिक मूल्यों का अनुशरण करते हुए धर्म, पंथ तथा जातिवाद से दूर रहकर व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए युवाओं का आव्हान किया तथा विपरीत परिस्थितियों में अडिग रहकर कार्य करने को प्रेरित किया।

 प्रबंधक कमलेश चौधरी ने उपस्थित एनसीसी कैडेटों को संविधान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वर्दी किसी रूप में धारण किया जाए, चाहे वह एनसीसी कैडेट्स की हो या स्काउट गाइड, पुलिस सेना या अर्धसैनिक बल की हो, सभी का उद्देश्य संविधान के मूल्य की सुरक्षा करना है। इसमें एनसीसी का उद्देश्य ही है युवाओं में अनुशासन की भावना एवं समाज सेवा करना। यह हमारे संविधान की महत्वपूर्ण कड़ी है।

 प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने कहा कि पश्चिमी सभ्यता के दौर में युवाओं के बीच संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देना भी संविधान दिवस मनाने का एक कारण है। उन्होंने सभी से संविधान के मौलिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही।

 जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में समर्पित होकर किया गया कार्य राष्ट्रीयता का भाव जागृत करता है। एनसीसी एक ऐसी ही गतिविधि है, जिससे जुड़ने वाला प्रत्येक विद्यार्थी एकता और अनुशासन का पाठ सीखकर राष्ट्रीयता के पथ पर अग्रसर होता है।

 वहीं संविधान दिवस के अवसर पर श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों सहित छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गयी।

 इस मौके पर प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी समेत एनसीसी ए.एन.ओ राकेश राजन, आदित्य मिश्रा, डॉ नीरज सिंह, एनसीसी ए.एन.ओ डॉ खुशबू सिद्दीकी, ब्रजेश पटेरिया, पुष्पेंद्र कुमार, अभिषेक रावत, डॉ रामेन्द्र कुमार, शेरबहादुर सिंह, डॉ सल्लन अली, प्रदीप कुमार, प्रकाश साहू, अंशी नागल, रीमा यादव, चेलसी जैन, सुमन कुमार, आकाश राय, रोहित रावत, अनुज सेन, महेंद्र झा, प्रदीप गंगेले, भगवानदास आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'