इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
पाली/ललितपुर। पाली के सरकारी निजी स्कूलों में शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया। स्कूल प्रमुखों ने बच्चों को देश के संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए। पाली के जिला परिषद इंटर कॉलेज पाली में संविधान दिवस के अवसर पर कॉलेज प्रांगण में सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य के एल चौधरी ने संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया और समस्त अध्यापकों और कर्मचारियों ने पुष्प समर्पित किए। प्रधानाचार्य के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया। इसके बाद छात्र-छात्राओं और अध्यापकों के द्वारा भारतीय संविधान की महत्ता इसके वैभव का वर्णन किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि यह विश्व का सबसे बड़ा और श्रेष्ठ संविधान है। इसमें विश्व के सभी संविधान की अच्छाई का सार है और सभी नागरिकों को संविधान में उल्लेखित सभी प्रावधानों का अध्ययन करना चाहिए। जिससे वह अपने अधिकारों और कर्तव्यों को जान सकें। छात्र-छात्राओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और संविधान सभा के सभी सदस्यों पर सामूहिक गीत शायरी भाषण आदि प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रवक्ता उमेश कुमार मिश्रा, सहायक अध्यापक जे पी गौतम, अबरार उद्दीन मलिक, योगेश कुमार पांडे, रविंद्र कुमार, राजेश कुमार, नरेंद्र, प्रताप, कृष्ण कुमार चौरसिया, अमित कुमार, प्रमोद कुमार, महेश कुमार, बलराज चौरसिया, विकास कुशवाहा, रचना कुशवाहा, दीपेश कुमार पंडित, अभिषेक जैन तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।