इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
यूनिसेफ के सहयोग से हुआ अभिमुखीकरण का आयोजन
ललितपुर। सीएमओ सभागार में सीएमओ डा.जे.एस.बक्शी की अध्यक्षता में यूनिसेफ के सहयोग से स्वास्थ्य पर्यवेक्षको का नियमित टीकाकरण एवं ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) के लिए अभिमुखीकरण का आयोजन किया गया। सीएमओ ने वीएचएसएनडी सत्र पर उपयोग होने वाली सामग्री वीएचआईआर (ग्राम स्वास्थ्य सूचकांक रजिस्टर) /आरसीएच एवं वीएबी (वैक्सीन अवॉइडटेंस बिहेवियर) परिवारों के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि पर्यवेक्षकों को टीकाकरण सत्रों पर सहयोगात्मक सुपरविजन करने, लॉजिस्टिक की उपलब्धता एवं वैक्सीन की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने पर फोकस करना चाहिए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.हुसैन खान ने बताया कि भारत का यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। इसमें तपेदिक, पोलियो, हेपेटाइटिस बी, गलघोटू,काली खांसी, टेटनेस, हिमोफिलस, निमोनिया, रोटा वायरस जनित डायरिया, न्यूमोकोकल रोग एवं न्यूमोकोकल जनित निमोनिया, खसरा/ खसरा रूबेला आदि बीमारी शामिल है। उन्होंने बच्चों और महिलाओं को टीका लगवाने पर जोर दिया। डीएमसी यूनीसेफ अर्पिता गुप्ता द्वारा टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों को एकत्रित करने, ड्यू लिस्ट की गुणवत्ता,सामुदायिक मीटिंग के माध्यम से परिवारों को टीकाकरण के लिए चिन्हित करने का तरीका बताया। उन्होंने सुपरवाइजर द्वारा भेजी जाने वाली सत्र विजिट की फीडबैक रिपोर्ट पर चर्चा की द्य कम्युनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ सौरभ सक्सेना ने बताया कि टीकाकरण से बच्चों को बीमारियों से लडऩे के लिए एक सुरक्षा घेरा मिल जाता है। इससे बच्चा स्वस्थ बना रहता है। बीते सालों के आंकड़ों पर नजर डाले तो बच्चों के टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ा हैं। इस अवसर पर डा.तारिक अंसारी, चाई प्रतिनिधि दीपक दुबे, जिला परामर्शदाता मातृ स्वास्थ्य रवि झा, स्वास्थ्य परवेक्षक, एल एच वी, बी एस डब्लू उपस्थित रहे।

Today Warta