देश

national

भगवान सिर्फ भाव के भूखे हैं : कथा व्यास

Friday, November 18, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। ब्लाक बार अंतर्गत ग्राम भैलोनी लोध में स्थित नवीन गल्ला मंडी के सामने हनुमत सिंह लोधी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। कथा के समापन अवसर पर आज कथा व्यास राष्ट्रीय, कथावाचक बहिन दिव्या भारती ने सुदामा चरित्र की कथा सुनायी। जिसे सुनकर श्रद्धालुओं की आंखों में आंसू आ गए। सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, मित्रता खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि एक सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर मित्र श्रीकृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाते हैं। जब वह महल के गेट पर पहुंच जाते हैं, तब प्रहरियों से कृष्ण को अपना मित्र बताते है और अंदर जाने की बात कहते हैं। सुदामा की यह बात सुनकर प्रहरी उपहास उड़ाते है और कहते है कि भगवान श्रीकृष्ण का मित्र एक दरिद्र व्यक्ति कैसे हो सकता है। प्रहरियों की बात सुनकर सुदामा अपने मित्र से बिना मिले ही लौटने लगते हैं। तभी एक प्रहरी महल के अंदर जाकर भगवान श्रीकृष्ण को बताता है कि महल के द्वार पर एक सुदामा नाम का दरिद्र व्यक्ति खड़ा है और अपने आप को आपका मित्र बता रहा है। द्वारपाल की बात सुनकर भगवान कृष्ण नंगे पांव ही दौड़े चले आते हैं और अपने मित्र को रोककर सुदामा को रोककर गले लगा लिया। सात दिन से चल रही कथा का आज समापन हो गया समापन अवसर पर आयोजक श्री हनुमत सिंह लोधी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस कथा में, समस्त ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों का भरपूर सहयोग मिला। इस अवसर पर कल्याण सिंह, मूरत सिंह लोधी, अनिल सिंह लोधी, वीर सिंह लोधी, राहुल सिंह, मानवेंद्र सिंह, रणवीर सिंह चौहान, रविंद्र सिंह, पत्रकार अरविंद गोस्वामी, जितेंद्र यादव, जमुना प्रसाद विश्वकर्मा, पुष्पेंद्र राजपूत बिल्ला सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'