देश

national

गन्दगी से परेशान हुये वार्ड वासी

Friday, November 4, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। मोहल्ले में सफाई न होने से जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नाले व नालियां बजबजा रही है, जिससे मच्छरों के प्रकोप भी बढ़ रहा है। शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार सुध नही ले रहे, जिससे मोहल्ले वासी काफी परेशानियां झेल रहे है। उन्होंने जिला प्रसाशन से सफाई कराए जाने की मांग उठाई है। नगर पालिका स्वच्छता अभियान के नारे और पोस्टर लगाने के दम पर ही नगर की गंदगी दूर कर स्वच्छता लाने के प्रयास में लगी है। हर माह सफाई के नाम पर लाखों सरकारी रुपये खर्च होने के बावजूद नगरवासी गंदगी भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। जिम्मेदार जानकार भी अनजान बने हैं। इससे लोगों में आक्रोश फूट रहा हैं। लगभग प्रत्येक मोहल्लों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो रखी है। ऐसा ही हाल शहर के वार्ड नंबर 16 स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के पास है, जहां पर कई दिनों से सफाई नही होने से नाला गंदगी से बजबजा रहा है। मोहल्लेवालों का बदबू के कारण नीना मुश्किल हो गया है, साथ है संक्रामक बीमार भी फैलने का लगातार खतरा बना हुआ है। मोहल्लेवासी बताते है कि लगातार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार नजर अंदाज करते चले आ रहे है। जिस कारण नाले की सफाई नही हो पा रही है। सफाई न होने के कारण मोहल्लेवालों में आक्रोश बना हुआ है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'