देश

national

लोकतंत्र में अपनी बात कहने का सभी को अधिकार : असर ललितपुरी

Tuesday, November 29, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

अनामिका अम्बर को रोके जाने पर गुलिस्तान-ए-अदब ने जताया रोष

ललितपुर। साहित्यिक व सामाजिक संस्था गुलिस्तान-ए-अदब के अध्यक्ष मशहूर शायर असर ललितपुरी ने विगत दिनों बिहार के एक जिले में अनामिका अंबर जो एक मशहूर कवियत्री है, जिनका एक कार्यक्रम होना था। बिहार के जिले में जहां उनको बिहार के प्रशासन ने एयरपोर्ट पर ही रोक लिया। कारण यह बताया जाता है उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में यूपी में है बाबा यूपी में है बाबा गीत गाकर मशहूर हुई थी। इसी बात को लेकर बिहार शासन में उनको रोक लिया है। इस मामले को लेकर जनपद ललितपुर के शायरों में काफी रोष है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करने की पूरी छूट है, यदि ऐसा हुआ है तो फिर किस बात का लोकतंत्र? आपने कहा है की साहित्यकार की कलम पर पाबंदी नहीं लगाई जाए। भारतीय संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात कहने की पूर्ण स्वतंत्रता है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय शायर मुनव्वर राणा के शेर से इस बात को और भी स्पष्ट किया है मैं तो शायर हूं सियासत नहीं आती मुझको, मुझसे मुंह देखकर लहजा नहीं बदला जाता।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'