इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। निकाय चुनाव को लेकर जनपद में आम आदमी पार्टी ने भी तैयारियां जोरों से शुरू कर दी हैं। आम आदमी पार्टी द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में जाकर लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुये निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने गन्दगी हटाओ-झाडू लाओ का नारा देते हुये जनपदवासियों से नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत और वार्ड पार्षदों के प्रत्याशियों के लिए समीक्षा करना भी शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने स्थानीय निकाय के चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। निकाय चुनाव को लेकर नगर पालिका परिषद चुनाव प्रभारी के रूप में जिला महासचिव अनूप ताम्रकार को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा नगर पंचायत तालबेहट में चुनाव प्रभारी कमलेश गुप्ता, नगर पंचायत महरौनी में चुनाव प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवसिंह पटेल, नगर पंचायत पाली में हरपाल सिंह बछलापुर को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। बुन्देलखण्ड प्रान्त अध्यक्ष विवेक जैन एवं जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. ने संयुक्त रूप से बताया कि नगर पालिका परिषद में वार्ड प्रत्याशियों के प्रभारी के रूप में जिला सचिव रमेश झां को अधिकृत किया गया है।