देश

national

पांच राज्यों की विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा

Saturday, November 5, 2022

/ by Today Warta



ओडिशा, राजस्थान, बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ में उपचुनाव का ऐलान, 5 दिसंबर को मतदान- 8 को रिजल्ट

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों की विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इन सभी सीटों पर पांच दिसम्बर को मतदान होगा, जबकि आठ दिसम्बर को परिणाम आयेंगे। बता दें कि ओडिशा, राजस्थान, बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे, जबकि यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा। बता दें कि ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुर्हनी, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर और यूपी की रामपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव होंगे। इन सभी पांच विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के परिणाम आठ दिसंबर को आएंगे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'