देश

national

ईडी ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटा विधायक अब्बास अंसारी को किया गिरफ्तार

Saturday, November 5, 2022

/ by Today Warta



प्रयागराज। माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा और मऊ विधानसभा सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार आधी रात करीब पौने बारह बजे गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के प्रयागराज आॅफिस में उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की गई। ईडी ने उन्हें अपने पिता मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग केस में बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार सुबह प्रयागराज आफिस में बुलाया था। ईडी ने मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी के बयान दर्ज करने के बाद अब्बास अंसारी से दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू करने के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ पिछले महीने ईडी ने लुकआउट नोटिस जारी किया था। कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने की वजह से रात 11 बजे पहले हिरासत में लिया गया। इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। अब्बास से पूछताछ के साथ ही उसके ड्राइवर रवि कुमार शर्मा निवासी करंडा गाजीपुर से भी ईडी ने पूछताछ की प्रवर्तन निदेशालय (एऊ) ने मार्च 2021 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने मुख्तार के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी से इस साल 9 मई को पूछताछ की थी। उसके अगले दिन मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी और विधायक भतीजे शोएब अंसारी से पूछताछ हुई थी। दस दिन बाद अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी से पूछताछ की गई थी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'