देश

national

तीर्थराज प्रयागराज के संगम से उठी 1 ईंट 1 रुपये से शिक्षा महक्रांति की आवाज गोवा में भी गूंजी

Saturday, December 3, 2022

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

1 ईंट 1 रुपये से शिक्षालय निर्माण

लालापुर, प्रयागराज । तीर्थराज प्रयागराज के संगम से 1 ईंट 1 रुपये से शिक्षा महाक्रांति की यात्रा शुरू होकर अब भारत वर्ष के 24वें राज्य गोवा पहुँच गयी है।  जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस परिवार के आजीवन सक्रिय सदस्य व ओल्ड एज होम प्रमुख रमेश बाबू गुप्ता ने गोवा के राज विक्रम गुप्ता को पीडब्ल्यूएस शिक्षालय से जोड़कर भारत के 24वें राज्य के रूप में गोवा को भी जोड़ दिया है।  बता दें कि पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत गोरसरा शुक्ल में निर्माणाधीन शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराना है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'