देश

national

महिला ने एम्बुलेंस में ही बच्चे को दिया जन्म

Saturday, December 3, 2022

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

लालापुर प्रयागराज। शंकर गढ़ क्षेत्र की एक महिला ने अस्पताल जाते समय एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया महिला को प्रसव पीड़ा होने पर घरवालों  ने 108 एंबुलेंस को फोन करके बुलाया फिर मरीज को लेकर  सीएचसी शंकरगढ़ जा रहे थे महिला ने रास्ते मे ही बच्चे को जन्म दिया, लालापुर(भटपुरा) निवासी पुष्पा देवी (24) पत्नी विष्णु कुमार को   दिन शुक्रवार को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो पुष्पा के घरवालों ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया करीब 14 मिनट बाद एंबुलेंस पुष्पा के घर पहुंच गयी पुष्पा को एम्बुलेंस से लेकर सीएचसी शंकरगढ़ जा रहे थे घर से कुछ ही दूर निकले थे कि प्रताप पुर गांव से पहले ही पुष्पा को प्रसव पीड़ा बहुत बढ़ गई तब 108 एंबुलेंस के ई एम टी अच्युतानन्द और पायलट मनीष कुमार  ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक लिया और अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए ई एम टी अच्युतानन्द ने गाड़ी में मौजूद पड़ोस की रहने वाली दाई के सहयोग से एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया और बाद में जच्चा-बच्चा को सीएचसी शंकरगढ़  में भर्ती कराया गया जहां स्टाफ नर्स ने बताया  जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है पुष्पा के घर वालों ने एंबुलेंस के स्टाफ एवं एंबुलेंस सेवा की बड़ी सराहना की और बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'