राकेश केसरी
सरायअकिल,कौशाम्बी। सरायअकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद गुहैनी प्राइमरी विद्यालय के पास शनिवार की दोपहर एक नील गाय की संग्द्विघ परिस्थियो में मौंत गई,ग्रामीणो के द्वारा नील गाय की मौंत को लेकर सूचना पुलिस को दी गई,जिसके बाद पुलिस ने नील गाय के शव का पीएम करवाया। जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर किसी ने धारदार हथियार से नीलगाय की हत्या कर दी, जिससे नाराज ग्रामीणो ने घटना की जानकारी फोन पर पुलिस अधीक्षक को दी,जिसके बाद सरायअकिल पुलिस एक्शन में दिखाई दी,और नीलगाय के शव का पीएम कराकर हत्यारो की तलाश में जुट गई। वही ग्रामीणो में इस बात की चर्चा है कि नीलगाय की हत्या मांस बेचने वाले तस्करो के द्वारा की गई है,फिलहाल मामले पुलिस की जांच पूरी होने के बाद कुछ कहना लाजिमी है।

Today Warta