राकेश केसरी
कौशाम्बी। पंइसा थाना क्षेत्र के अफजलपुर वारी गांव में शनिवार की सुबह पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए,देखते ही देखते अथय चंद ,सुमित कुमार,जयचंद सोनकर पुत्र गण मूरतध्वज ने रामनरेश उर्फ सुआ पुत्र स्व0 बच्ची लाल सोनकर, अतुल, अनुज, अमन पुत्र गण रामनरेश उर्फ सुआ दोनों पक्षों से गाली गलौज शुरू हो गया। आरोप है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी,डंडा व पथराव कर एक दूसरे को घायल कर दिया। घायलों को एंबुलेंस से सिराथू सीएससी भिजवाया बवाल और हंगामे के बीच दोनों पक्षो से एक दर्जन लोगों को गंभीर गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है,पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विवाद के निपटारे का प्रयास शुरू कर दिया है। अफजलपुर वारी चैकी क्षेत्र के अफजलपुर वारी गांव में सुबह करीब 10 बजे रामनरेश उर्फ सुआ व अथय चंद एक जमीन के टुकड़े पर कब्जे को लेकर आमने सामने आ गए, विवाद में राम नरेश उर्फ सुआ पक्ष से अनुज कुमार व दूसरे पक्ष से अथय चंद को गंभीर चोटें आई हैं,जिन्हें सिराथू सीएचसी के डॉक्टरों ने जिला मंझनपुर के लिए रेफर कर दिया है। चश्मदीद ग्रामीणों के मुताबिक एक दूसरे पक्ष ने लोहे की राड से जानलेवा हमला किया,जिससे दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों से किसी ने कोतवाली पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र नहीं दिया।

Today Warta