प्रयागराज। बिजली का कार्य बहिष्कार शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी है। विभागीय इंजीनियर और कर्मचारी जार्जटाउन स्थित ट्रांसमिशन कार्यालय में जुटने लगे हैं। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और दूसरे संगठनों के बैनर तले धरना-प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी नहीं होने तक वह काम पर वापस नहीं लौटेंगे।इधर, शहर के एक दर्जन से भी अधिक मोहल्लों में बिजली आपूर्ति लड़खड़ा चुकी है। करेली में जफर की पुलिया के पास आपूर्ति लाइन की पेटी का फ्यूज उड़ जाने से 36 घंटे से बिजली गुल है। इस इलाके में करीब आठ हजार से अधिक की आबादी बिजली और पानी के लिए तरस रही है। इसी तरह कल्याणी देवी, कालिंदीपुरम, राजरुपपुर, राधा कुंज, बरसाना सेक्टर, झूंसी आदि इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित है। उपभोक्ताओं के बार-बार शिकायत के बाद कर्मचारी मौके पर मरम्मत कार्य के लिए नहीं पहुंच रहे हैं।

Today Warta