देश

national

भूमाफियाओं ने किसान की भूमि हड़पी

Friday, December 2, 2022

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्रा
 बारा।हल्का लेखपाल की दबंगई इस कदर बढ़ी कि गरीबों की जमीन को भूमाफियाओं से मिलकर कब्जा करने का काम अब हल्का लेखपाल ही करने लगे। यह आरोप भी पीड़ित किसान के द्वारा लेखपाल पर लगाया गया। अगर देखा जाये तो बारा तहसील क्षेत्र के जनवा ग्राम सभा के अभयपुर मजरे के रहने वाले पीड़ित किसान राजकिशोर ने बताया कि हल्का लेखपाल प्रभाकांत पाठक व राजस्व निरीक्षक प्राची देवी ने भूमाफिया देवराज पाठक से पैसे लेकर उनकी जमीन को जबरिया कब्जा करवा दिया गया।जब किसान के द्वारा विरोध किया गया तो लाइसेंसी असलहे से धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित किसान ने बताया कि जब तहसील में शिकायत किया तो फरियाद सुनने वाला कोई नहीं था।इससे आजिज होकर मुकदमा दर्ज कराने पर जब डिग्री हुई तो भी जमीन पर कब्जा नहीं दिया जा रहा है।जबकि राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल द्वारा पीड़ित व्यक्ति पर ही शंकरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।पीड़ित किसान द्वारा लगातार तहसील व जिले के आला अधिकारियों से गुहार लगायी गयी लेकिन कोई सुनने वाला नहीं मिला। इसी तरह एक अन्य महिला ने भी भूमाफियाओं द्वारा फर्जी बैनामा करा लेने की बात कही गई है।एसडीएम बारा ने कहा कि मामला सामने आया है, जाँच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी, ताकि पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल सके।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'