राकेश केसरी
चायल,कौशाम्बी। विकास खंड नेवादा के सिकंदरपुर आइमा गांव में बुधवार की सुबह दबंग भाइयों ने नाली में मिट्टी डालकर उसे बंद करने के विरोध पर एक युवक को मारपीट की धमकी दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को मामले की तहरीर दी। एसडीएम ने चरवा पुलिस को शिकायत की जांचकर आवश्यक कार्यवाई करने का आदेश दिया है। सिकंदरपुर आइमा गांव निवासी विमल सिंह पुत्र हरिशरण किसानी कर परिवार का गुजारा करता है।विमल के अनुसार उसके घर के बाहर सरकारी नाली बनी है।इसी नाली से घर का पानी बहकर तालाब में जाता है। आरोप है कि पड़ोसी दबंग भाई उस नाली में मिट्टी डालकर उसके घर के पानी का बहाव बंद कर देते हैं।बुधवार की सुबह भी दोनों भाइयों ने नाली को बंद कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने युवक को मारपीट की धमकी दी।शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित युवक ने उपजिलाधिकारी को मामले की तहरीर दी। एसडीएम मनीष कुमार यादव ने चरवा पुलिस को शिकायत की जांचकर आवश्यक कार्यवाई करने का आदेश दिया है।

Today Warta