इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला पिसनारी बाग निवासी बृजेश कुमार पुत्र धन सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि 28 दिसंबर को लगभग रात्रि 10 महेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र स्व.गणेश प्रसाद अपने साथियों के साथ आकर अकारण ही दरवाजे में लात-घूसे चला कर गाली गलौज करते हुए अनाप-शनाप बकने लगा और चैनल का ताला तोड़कर घर में घुस आया। इस घटना के बाद वह घबरा गया और उसने सर्वप्रथम 112 पर कॉल करके पुलिस को खबर की लेकिन जब तक सभी आरोपी भाग खड़े हुए। बदमाशों ने 29 दिसंबर को भी सुबह करीब 5.30 हमारे परिवार पर फिर से हमला बोल दिया जब मदद के लिए मैं और मेरा परिवार चिल्लाया तो मोहल्ले वालों ने बचाया। आरोपी काफी दबंग किस्म का व्यक्ति है जो हर समय नशे में धुत रहता है। मुझे सुरक्षा प्रदान की जाए अन्यथा हमारे घर में कुछ भी घटना घट सकती है। मामला पंजीबद्ध करके कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।

Today Warta