देश

national

मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कराया समस्याओं से अवगत

Friday, December 30, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। प्रांतीय नेतृत्व के आवहन पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई बिरधा जनपद ललितपुर के संगठन पदाधिकारियों एव शिक्षको ने खंड शिक्षा अधिकारी ब्लाक बिरधा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमे वित्त नियंत्रक, बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत पत्र 22 दिसंबर 2022 के माध्यम से नई पेंशन योजना के बेसिक शिक्षकों पर जबरदस्ती स्वीकार करने का प्रयास किया जा रहा है और स्वीकारना का न करने की स्थिति में जबरन वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। यह प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ तानाशाही पूर्ण व्यवहार है। यह एनपीएस योजना 1 अप्रैल 2005 से लागू की गई जो कि स्वैच्छिक है। 17 वर्षों बाद इस प्रकार की जबरदस्ती किया जाना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ अन्याय है। वित्त नियंत्रक के इन तानाशाही पूर्ण आदेशों से प्रदेश के बेसिक शिक्षक आक्रोशित हैं एवं शांतिपूर्ण रूप से आंदोलन को बाध्य हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने आह्वान किया कि वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश जबरन नई पेंशन योजना स्वीकार करने तथा वेतन से जबरन कटौती करने का वेतन रोकने संबंधी तानाशाही पूर्ण आदेश को तत्काल निरस्त करें। साथ ही सरकार प्रदेश के लाखो शिक्षको के अभिभावक होने के नाते 1 अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन का लाभ प्रदेश के लाखो बेसिक शिक्षको को प्रदान करे। ज्ञापन देते समय ब्लाक अध्यक्ष कमलाकांत राही, प्रमोद सैनी (मंत्री), बृजेश कुमार तिवारी (कोषाध्यक्ष), महेश वर्मा, दीप्ती पाल, धर्मेन्द्र पुरोहित, उदयवीर सिह, जयन्दर यादव, धनेन्द यादव, जसवन्त सिंह, मनोज भारती, प्रतीश तिवारी एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'