देश

national

विद्युत कर्मचारियों का धरना आज भी रहा जारी

Friday, December 2, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन एवं चेयरमैन के स्वेच्छाचारी दमनात्मक एवं भय उत्पन्न करने वाले रवैये की घोर भर्तस्ना करता है।ऊर्जा प्रबन्धन द्वारा अव्यवहारिक लक्ष्यों की समीक्षा असमय लगातार की जा रही है जिसमें अभियन्ताओं को डराया व धमकाया जाता है। 20 घण्टे से ज्यादा प्रतिदिन कार्य कर रहे अभियन्ताओं एवं कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाये जाने से उनके स्वास्थ्य एवं पारिवारिक जीवन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस घटना से आहत विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार से ऊर्जा निगम शीर्ष प्रबन्धन पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है और यह सुनिश्चित करने की मांग की कि भविष्य में ऊर्जा निगमों में शीर्ष प्रबन्धन के स्वेच्छाचारिता, उत्पीड़नात्मक रवैये एवं कार्य के नकारात्मक वातावरण से किसी भी सदस्य का उत्पीड़न ना हो ।

उसी क्रम में अपने १५ सूत्री माँगो को लेकर विदुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने 29/11/2022 से प्रारम्भ अनिश्चित्कालीन कार्य बहिस्कार के क्रम मे आज चौथे दिन जनपद कौशाम्बी में प्रातः 10 बजे से कार्य बहिस्कार कर विरोध सभा की गयी और सभी सदस्यो के द्वारा चेयरमैन की बुद्धि की शुद्धि के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ  भी किया गया | और यदि फिर भी माँगे नही मानी जाती है तो आगे से हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे । सभा की अध्यक्षता विनम्र पटेल संयोजक ने की अवम सभा में अधिशासी अभियंता डी एन प्रसाद ,उपखण्ड अधिकारी आदर्श केशरवानी, देवेंद्र प्रताप सिंह, के. एल. यादव,बी. के. तिवारी, प्रभात कुमार, अशोक कुमार,सहायक अभियंता(आई. टी.), चंद्रिका ,इंद्रेशबहादुर , आकाश सिंह,सौरभ मौर्या,आशीष मौर्य ,गौरव ,अमित,डेविड सिंह,शिव मणि आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'