इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। विश्व कर्ण वाधित दिवस पर समदृष्टि विकास अनुसंधान मण्डल सक्षम ने विश्व दिव्यांग दिवस पर स्थानीय एक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अक्षय अलया ने कहा दिव्यांगता अभिशाप नहीं है दिव्यांगजनों को अपने सकारात्मक विचार के साथ आगे वढना है। उन्होने कहा सक्षम दिव्यांगजनों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनों को जनजन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है। मुख्यअतिथि लक्ष्मी रावत ने सक्षम द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रमों को प्रसंशनीय बताते हुये कहा दिव्यांगों की सेवा के लिए शासन कटिबद्ध है। महामंत्री अजय जैन साइकिल ने कहा सक्षम समाज में दिव्यांगता को समान स्थान देकर उनको स्वावलम्बी बनाने के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग कमलेश कुशवाहा, रामकली, निर्मल कुमार, अश्विनी गुप्ता, रेशू सेन, शेख सफात खान को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सक्षम कोषाध्यक्ष गोविन्द व्यास, डा.तेजस्व श्रीवास्तव, देवेन्द्र जैन, आलोक रिछारिया, धु्रव साहू, रवीन्द्र जैन, रवीन्द्र प्रताप सिंह, रविराजा, राघवेन्द्र चौबे, जगभान सिंह, संजय अग्रवाल, अमित जैन भाग्यशील आदि मौजूद रहे।
फोटो-पी5
कैप्सन- कार्यक्रम के दौरान मौजूद पदाधिकारी

Today Warta