राकेश केसरी
कौशाम्बी। जिले के विभिन्न कस्बों व बाजारो की गली कूचों में बिना लाइसेंस की चल रही डाउन लोडिंग की दुकानों पर मनोरंजन कर विभाग अब शिकंजा कसने वाला है। अब जल्द ही अभियान चलाकर इन दुकानों की जांच करेगा और कार्रवाई करेगा। शहर से लेकर जिले के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय वीडियो और आडियो डाउन लोडिंग का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। बतां दें कि इन दुकानदारों द्वारा अश्लील क्लिप धड़ल्ले से बेची जा रही है। गली कूचों में चल रही इन दुकानदारों द्वारा लाइसेंस न लिए जाने और इसका कर न जमा करने के चलते हरसाल विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है। मनोरंजन कर विभाग इसके खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया है। मनोरंजन कर अधिकारी का कहना है कि जिले में कुल एक सौ दस पंजीकृत दुकान हैं, लेकिन दुकानों की संख्या इससे ज्यादा है। इसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। बिना लाइसेंस की दुकानों पर दस हजार का जुमार्ना और अवैध कार्य मिलने पर छह माह की जेल हो सकती है। उन्होंने बताया कि दुकानों की पंजीकरण के ग्रामीण क्षेत्रों में 15 सौ और नगर पंचायत क्षेत्र में तीन हजार शुल्क का निर्धारण है। इस अभियान में अवैध चल रही दुकानों को पंजीकरण भी किया जाएगा।