देश

national

महिला को पुत्री समेत अपहरण कर मार डालने की धमकी देने का आरोप

Friday, December 2, 2022

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

पीडि़ता ने डीएम-एसपी को भेजा शिकायती पत्र, इंसाफ की लगायी गुहार

ललितपुर। शहर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने गिरफ्तारी के पहले जमानत स्वीकृत कराने वाले आरोपित व्यक्तियों पर राजीनामा के लिए दबाव बनाने और पुत्री समेत अपहरण कर जान से मार कर फेंक देने का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र में पीडि़ता ने बताया कि उसके साथ हुये दुष्कर्म की शिकायत उसने कोतवाली पुलिस को दी थी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 354 क, 316 व 506 के तहत मामला दर्ज कर ली थी। पीडि़त ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से अब तक उक्त लोगों की गिरफ्तारी नहीं की गयी है। यह भी बताया कि उक्त लोगों द्वारा गिरफ्तारी के पूर्व न्यायालय से जमानत स्वीकृत करा ली है। अब पीडि़ता का आरोप है कि उक्त लोग खुलेआम घूम रहे हैं और मामले में राजीनामा करने का दबाव बना रहे है। बताया कि 1 दिसम्बर को सुबह करीब 11.30 बजे उसे रास्ते में रोकते हुये उक्त लोगों द्वारा अश्लील गालियां देते हुये उसकी पुत्री समेत अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने यह भी बताया कि उक्त लोग दिल्ली में श्रद्धा-आफताब मामले का हवाला देते हुये ऐसी ही घटना को अंजाम देने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़ता ने यह भी बताया कि इसी समय वहां से गुजर रहे कार्तिक पाठक, बसंतराज (बंटू महाराज सनातनी) व विन्द्रावन कुशवाहा ने यह सब देखा तो वह एकत्र हो गये। जिन्हें देखकर उक्त लोग भाग खड़े हुये। पीडि़ता ने जानमाल का खतरा बताते हुये उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'