राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। शहर के एक मोहल्ला निवासी नाबालिक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र सौंपा है। पत्र में उन्होंने चार युवकों पर उसकी नाबालिक पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप लगाये हैं। साथ ही पुत्री के साथ दुष्कर्म का अश्लील वीडियो भी वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडि़त परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। वहीं एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने पूरे मामले में सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी किये हैं।
परिजनों के अनुसार उसकी नाबालिक पुत्री कक्षा 10वीं की छात्रा है। बताया कि उसकी पुत्री जब कोचिंग जाती थी कि तभी रास्ते में एक युवक द्वारा उससे मोबाइल नम्बर मांगा। विरोध करने पर उक्त बात वहीं खत्म हो गयी थी। आरोप है कि युवक ने अपनी बहन के जरिए उसका नम्बर प्राप्त कर लिया और उसे रेलवे आवास पर बुलाकर पानी में नशीला पदार्थ पिला दिया। जिससे नाबालिक छात्रा अद्र्धमूर्छित हो गयी। आरोप है कि बेहोशी की हालत में उक्त युवक द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं दुष्कर्म का वीडियो बनाकर उक्त युवक द्वारा शिकायत न करने का दबाव भी बनाया गया। मामले की जानकारी होने पर बीती 30 नवम्बर को जब वह आरोपित युवक की बहन के पास पहुंचा तो उक्त महिला द्वारा पीडि़त परिजनों को हरिजन उत्पीडऩ में फंसाने की धमकी देते हुये वहां से भगा दिया। पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।

Today Warta