देश

national

नहर का पानी छोड़कर खेत में बोई फसल डुबाने का आरोप

Friday, December 2, 2022

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

पीडि़त महिलाओं ने एसपी को भेजा शिकायती पत्र

ललितपुर। गांव के दबंग व्यक्तियों द्वारा खेत में नहर का पानी छोड़े जाने का विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में महिलाओं ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजते हुये कार्यवाही की मांग उठायी है। शिकायती पत्र में कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम भरतपुरा निवासी अनीता पत्नी रामनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि बीते दिवस जब वह अपने खेत पर पहुंची तो गांव के विपक्षी उसके खेत में नहर का पानी छोड़कर फसल को डुबा रहे थे। इसका विरोध करने पर उक्त लोगों द्वारा गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर दी गयी। घटना की सूचना मिलने पर अवतार विश्वकर्मा व भुवन पत्नी मुलायम मौके पर जा पहुंचे, जिन्हें देखकर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग खड़े हुये। पीडि़ता ने बताया कि उक्त लोग काफी दबंग किस्म के हैं, इनके खिलाफ कोई गवाही तक नहीं देता। पीडि़त ने बताया कि जब मामले की शिकायत करने चौकी राजघाट पहुंचे तो वहां भी उनकी सुनवाई नहीं की गयी। अब पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'