देश

national

पत्रिका चौराहे के पास तीन दिन से मरी पड़ी है गाय, निगमकर्मी सूचना देने के बाद भी उठाने नही आए

Thursday, December 1, 2022

/ by Today Warta




रावेंद्र शुक्ला

प्रयागराज : सिविल लाइंस पत्रिका चौराहे के पास एक गाय तीन दिन से  मरी पड़ी है। इस गाय के बगल से ही प्रयागराज नगर निगम के सफाई कर्मचारी सड़क साफ करते जाते हैं लेकिन कोई इसको उठवाने या अफसरों को सूचना देने की जहमत नहीं करता। शव से अब बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।  पत्रिका चौराहे में स्थानीय निवासियों द्वारा खाली जगह को डंपिंग ग्राउंड बनाया गया है। सड़क किनारे से गुजरते इसी खाली जगह में गाय पिछले तीन दिनों से मरी पड़ी है। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम को बार-बार फोन किया जा लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। शव के कारण राहगीरों तक का पास से गुजरना मुश्किल हो गया है। वहीं निगम के सफाई कर्मचारी आराम से सड़क पर झाड़ू फेरकर चलते बनते हैं। यह हाल तब है जब आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतिम माह के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत  75 जनपद, 75 घण्टे , 750 निकाय महाभियान आज से शुरू हुआ है। एक तरफ गाय कूड़े में मरी पड़ी है और दूसरी मेयर अभिलाषा गुप्ता ने आज ही लोकनाथ में गाय और स्वच्छता को लेकर लोकनाथ से इस कार्यक्रम का सुभरंभ किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'