राकेश केसरी
सिराथू/कौशाम्बी। सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद अध्यापक है कि सुधरने का नाम नही ले रहे है। जिनके कंधों पर देश का भविष्य है उन्ही से बाजबरन शौचालय साफ करवाया जा रहा है। ये एक या दो बार नही बल्कि ये कारनामा तो अनवरत पिछले 6 माह से विद्यालय में बच्चों से करवा रहा है। मालूम हो कड़ा बीआरसी के प्राथमिक विद्यालय साढ़ों में विद्यालय इंचार्ज ने कक्षा 5 के दलित छात्र से जबरन टॉयलेट साफ करवाया है। वही इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने जब ग्राम प्रधान दिया। ग्राम प्रधान को जानकारी होते ही विद्यालय पहुंचे ग्राम प्रधान अंकित मिश्रा ने प्रधानाध्यापक की शर्मनाक हरकत से ग्राम प्रधान खफा हो गए। ग्राम प्रधान इस बाबत उच्चाधिकारियों से शिकायत की। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के गौरव पुत्र राजाराम क्लास 5 में पढ़ने वाले छात्र से जबरन टॉयलेट साफ करवाया गया है जिसकी शिकायत उन्होंने एबीएसए समेत कई उच्च अधिकारियों से की है। वहीं अध्यापक ने बताया विगत पिछले 6 माह से सफाई कर्मी विद्यालय नही रहा है जिसके चलते शौचालय जाने वाले बच्चों से ही शौचालय साफ कराया जाता है।