राकेश केसरी
कौशाम्बी पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के सेंगराहा गांव में अधेड़ बालमुकुंद को इश्कबाजी सवार हो गई है अधेड़ की पत्नी पहले ही उसे छोड़कर जा चुकी है अपने परिवार की एक विवाहित महिला के साथ वह इश्क बाजी कर रहा है जिसमें उसे खास सफलता नहीं मिल सकी है महिला के घर में ताक झांक करना स्नान करते समय उस पर नजर लगाना अधेड़ की आदत बन गई है जिससे विवाहिता परेशान हो चुकी है विवाहिता रिश्ते में अधेड़ की भयाहू लगती है कई बार विवाहिता ने उसकी हरकत पर विरोध भी किया लेकिन पत्नी भाग जाने के बाद इश्कबाजी में पागल अधेड़ बार-बार विवाहिता के साथ अश्लील हरकत कर रहा है अपने मकसद में असफल होने पर अधेड़ बालमुकुंद ने विवाहिता के घर में आग लगा दी है मामले की सूचना विवाहिता के परिजनों ने पुलिस को दी है