देश

national

मुख्यमंत्री को झूठी रिपोर्ट भेजकर गुमराह कर रहे हैं कौशांबी के अधिकारी

Thursday, December 1, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी जिले की हकीकत के बजाय मुख्यमंत्री को गुमराह करने के मामले में अब अधिकारी अभ्यस्त हो चुके हैं जिससे आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है आम जनमानस के साथ छलावा कर अधिकारी मुख्यमंत्री को झूठी रिपोर्ट भेजकर गुमराह करने से भय नहीं खा रहे हैं जिससे योगी सरकार की योजनाएं जमीनी हकीकत में नहीं पहुंच पाती है और आम जनता दर-दर पर ठोकर खाने को विवश है जिसका नतीजा यह है कि दिनोदिन आम जनमानस के बीच योगी सरकार की लोकप्रियता घट रही है ताजा मामला कड़ा विकासखंड क्षेत्र के हब्बू नगर की सुग्गी देवी पत्नी रमेश कुमार पासी और श्रीमती पत्नी रत्तू पासी निवासी हब्बू नगर के अधूरे आवास पर पूर्ण आवास निर्माण की सूचना मुख्यमंत्री को भेज कर उन्हें गुमराह कर झूठी सूचना भेजने के मामले में अधिकारियों के झूठे कारनामों को खोलने के लिए पर्याप्त है विकासखंड कड़ा क्षेत्र की सुग्गी देवी और श्री मती को वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ यह आवास नवंबर 2022 तक पूर्ण नहीं हो सका है ग्राम प्रधान अधिकारियों के नाम पर रकम मांग रहे हैं प्रधान द्वारा कुछ रुपए छीन लिया गया है शेष रकम न मिलने पर ग्राम प्रधान मकान निर्माण में बाधक है जिसके चलते दोनों महिलाओं के पीएम आवास का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय ने 23 जुलाई 2022 को आवास लाभार्थी को पत्र भेजकर आवास योजना का लाभ प्राप्त होने पर बधाई दी है और लिखा है कि इस योजना के माध्यम से बनाए गए अपने घर में आप सपरिवार सुविधाजनक माहौल में रह रहे होंगे अब सवाल उठता है कि जब आवास कंप्लीट नहीं हुआ तो महिलाएं प्रधानमंत्री आवास में कैसे सुविधाजनक तरीके से रहती होगी इससे साफ जाहिर है कि मुख्यमंत्री को आवास की जो सूची भेजी गई है वह झूठी है मुख्यमंत्री की जानकारी में कौशांबी के आवास के निर्माण पूर्ण हो चुके हैं लेकिन बड़े अधिकारी भी झूठी सूचना के मामले में इतने गंभीर नहीं है झूठी सूचना देने वाले खंड विकास अधिकारी कड़ा और उनके सहायकों पर मुकदमा दर्ज करा कर उन पर विभागीय कार्रवाई करने को अभी तक अधिकारियों ने बीड़ा नहीं उठाया है जिससे अधिकारियों की मंशा पर भी सवाल उठना लाजमी है

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'