देश

national

पशु चिकित्सक लापरवाह की से अस्पताल में सक्रिय हैं दलाल

Thursday, December 1, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

पश्चिम सरीरा कौशांबी सरसवा विकासखंड क्षेत्र के पश्चिम सरीरा स्थित पशु अस्पताल में पशुओं को इलाज नहीं मिल पा रहा है इन दिनों पशुओं में लम्पी रोग का प्रकोप बढ़ रहा है लेकिन पशुओं का ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा है पशुओ के सरकारी अस्पताल पहुंचने पर वहां पहले से इलाज करने के नाम पर कथित पशु चिकित्सक दलालों की भूमिका निभाते हैं और वह पशुपालकों को झांसा देकर अपने साथ ले जाते हैं और पशुओं के इलाज में उल्टी-सीधी दवा के देकर उनसे मोटी रकम वसूल लेते हैं पशु अस्पताल में सब कुछ खुलेआम हो रहा है लेकिन फिर भी पशु चिकित्सक लापरवाह बने हुए हैं चर्चाओं पर जाएं तो कथित पशु चिकित्सकों से पशु अस्पताल के सरकारी चिकित्सक वसूली में हिस्सेदार है दलाली के आड़ में काम आने वाले लोगों से सरकारी चिकित्सक की वसूली आम जन जन की जुबान में है पशु अस्पताल में अव्यवस्था से पशुपालक परेशान हो चुके हैं और मामले की शिकायत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से की है

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'