इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
विश्व मानव अधिकार दिवस पर श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में छात्र- छात्राओं को दिलाई गई शपथ
ललितपुर। श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में विश्व मानव अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मानव अधिकारों की शपथ दिलाई गई। सर्वप्रथम प्रबंधक कमलेश चौधरी और प्राचार्य डॉ जे एस तोमर द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन किया गया।
इस मौके पर प्रबंधक कमलेश चौधरी ने कहा कि मानव अधिकार दिवस मनाने का मकसद लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने सभी से अपने अधिकारों और कर्तव्यों के पालन करने की अपील की। प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं ने निष्ठा से प्रतीज्ञा लेकर भारत के संविधान को पूर्ण विश्वास व निष्ठा से धारण करने, मानव अधिकारों के संरक्षण व संवर्धन के साथ कर्तव्य निभाने, किसी प्रकार के भेदभाव के बिना सभी के मानव अधिकारों का सम्मान करने की शपथ ली। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने मानवाधिकारों की दिशा में भारत में हुई प्रगति शिक्षा प्राप्ति का, सूचना का अधिकार रोजगार गारंटी अधिकार (मनरेगा) के उदाहरणों से मानवाधिकारों की व्याख्या की एवं विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों की ओर प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंध तंत्र की ओर से प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी एवं आदित्य मिश्रा, राकेश राजन, डॉ नीरज सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, अंशुल दुबे, ब्रजेश पटेरिया, अभिषेक रावत, डॉ रामेन्द्र कुमार, डॉ खुशबू सिद्दीकी, डॉ सल्लन अली, शेरबहादुर सिंह, एकता शर्मा, प्रदीप कुमार, नितिन जैन, चेलसी जैन, सपना चक्रवर्ती, रीमा यादव, नीतू शर्मा, सुमिता पांडेय, प्रकाश साहू, महेंद्र झा, रोहित रावत, प्रदीप गंगेले, अनुज सेन, आकाश राय, भगवानदास सहित अनेकों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।