देश

national

हिंदु प्रतीकों पर अतिक्रमण के खिलाफ होगा आन्दोलन : अवधेश नारायण शुक्ला

Thursday, December 8, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

संगठन ने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन सौपा 

धार्मिक प्रतीकों के संरक्षण में उदासीनता से भड़का हिंदू जागरण मंच

कौशाम्बी। जिले में विभिन्न स्थानों पर हिंदू धार्मिक प्रतीकों पर अतिक्रमण किया जा रहा है,बार-बार चेतावनी के बाद भी जिला प्रशासन प्रतीकों का संरक्षण नहीं कर रहा है। जिस तरीके से कड़ा के ऐतिहासिक जयचंद किले पर अवैध रूप से नई मजारों का निर्माण किया जा रहा है। वह पूरी तरह से मंझनपुर तहसील परिसर के अंदर भी अवैध रूप से एक मजार को निर्माण कर लिया गया है,हिंदू जागरण मंच का विरोध और इसे तत्काल हटाने की मांग करता है,उक्त बातें जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ल ने गुरुवार को कार्यकतार्ओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुच कर मुख्य मंत्री के नाम संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन उनकी मांगों को 15 दिन के अंदर नही पूरी करता है तो संगठन आन्दोलन को बाध्य होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन देते हुए मांग किया कि जिसमे कड़ा धाम स्थित राजा जयचंद के किले में अवैध रूप से नई कमरों की तामीर की गई है जो कि पूरी तरह से अवैध है और सरकारी जमीन पर कब्जा करने की नियत से है। अत: इसे तत्काल हटाया जाय, मुख्यालय मंझनपुर तहसील परिसर में विगत 5 वर्षो के अंदर अवैध रूप से एक मजार का निर्माण किया गया है। जहां पर दिन भर झाड़-फूंक के नाम पर दर्जनों अनपढ़ लोगों को अंधविश्वास के नाम पर ठगा जाता है। इसे तत्काल तहसील परिसर से हटाया जाने की मांग किया। आपने ज्ञापन को सौंपते हुए उन्होंने मंझनपुर तहसील के मजार तथा राजा जयचंद के किले में बने मजारों मस्जिद जिनका भी लोगों में उल्लेख नहीं है। उनके हटाए जाने की मांग करते हुए इसे पूरी तरह से हिंदू आस्थाओं के साथ खिलवाड़ बताया। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर जिला प्रशासन इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करता तो संगठन इसे हिंदू प्रतीक चिन्हों के खिलाफ प्रशासनिक उदासीनता मानते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी प्रशासन की पूरी जिम्मेदारी होगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से अवधेश नारायण, यशवंत सिंह यादव, यदुनंदन सिंह, वेद प्रकाश सत्यार्थी, सोनू भारतीय, शिखर मिश्रा, राजू पासी, रामकरण, सोनू, करण सिंह, संजय कुमार राजपूत, अनुराग भट्ट, राजकरण, दीपक मौर्य, यश राज मिश्रा, प्रांजल कुमार, राजेश कुमार मौर्य, दिलीप सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'